अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रिलीज के दो दिनों में दुनियाभर में करीब 415 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। वहीं, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 265 करोड़ है।इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, हिंदी वर्जन में पुष्पा 2 ने करीब 131 करोड़ की कमाई की है। इस तरह फिल्म ने दुनियाभर की कमाई के मामले में शाहरुख खान की जवान और एसएस राजामौली की फिल्म RRR को पीछे कर दिया है।RRR ने दो दिनों में दुनियाभर में 371.53 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म जवान की बात करें, तो इसने दो दिनों में दुनियाभर में 239.47 करोड़ की कमाई की थी। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श के मुताबिक, पुष्पा 2 ने शुक्रवार को सिर्फ हिंदी वर्जन में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। हालांकि इस मामले में अल्लू की फिल्म शाहरुख की जवान और रणबीर कपूर की एनिमल को पछाड़ नहीं पाई। वहीं फिल्म ने ओपनिंग डे पर हिंदी वर्जन में 72 करोड़ रुपए की कमाई की थी।