अगर आप 12 हजार से कम में एक अच्छे 5G फोन की तलाश में हैं। तो समझिए की आपकी तलाश पूरी हुई। क्योंकि अमेजन पर POCO X6 Neo 5G पर एक अच्छी डील दी जा रही है। ऐसे में इस फोन को अभी 11999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है। साथ ही एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। आइए जानते हैं डिटेल।
अगर आप मौजूदा 4G फोन के यूजर हैं और 5G फोन में अपग्रेड करना चाहते हैं। लेकिन, आपका बजट कम है तो आपके लिए अच्छी खबर है। क्योंकि, हम यहां आपको अमेजन पर मिल रही एक ऐसी डील के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप खुश हो जाएंगे। दरअसल, अमेजन पर 108MP कैमरा के साथ आने वाले एक 5G फोन को अभी 12 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है।
दरअसल हम यहां आपको POCO X6 Neo 5G के बारे में बताने जा रहे हैं। इस फोन को अमेजन पर अभी 19,999 रुपये MRP वाली कीमत की जगह 12,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी यहां ग्राहकों को 35 प्रतिशत की फ्लैट छूट दी जा रही है। साथ ही अमेजन पर ग्राहकों को 1,000 रुपये का कूपन भी दिया जा रहा है। ऐसे में फोन की प्रभावी कीमत 11,999 रुपये हो जाएगी। इस कीमत में ग्राहकों को फोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा।
आपको बता दें कि ग्राहकों को अमेजन पर नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिया जा रहा है। ग्राहकों को अमेजन पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। ऐसे में ग्राहक पुराना फोन बदलकर 12,250 रुपये तक की छूट भी पा सकते हैं। हालांकि, मैक्जिमम डिस्काउंट के लिए फोन का अच्छी कंडीशन में होना भी जरूरी है। ये फोन ब्लैक, ब्लू और ऑरेंज कलर ऑप्शन में आता है।