OnePlus 13 को बीते अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया गया था। ये स्मार्टफोन भारत और ग्लोबल मार्केट्स में जनवरी में लॉन्च होगा। भारत में लॉन्च किए जाने वाले वेरिएंट को लेकर ये उम्मीद है कि ये चीन वाले वेरिएंट जैसे स्पेसिफिकेशन्स के साथ ही आएगा। चीन में इस फोन को Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और हैसलब्लेड सपोर्टेड 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरे के साथ पेश किया गया है।

OnePlus 13 को अक्टूबर में चीन में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर और हैसलब्लेड सपोर्टेड 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ पेश किया गया था। ये हैंडसेट जनवरी में भारत सहित चीन के बाहर वैश्विक बाजारों में लॉन्च होगा। हालांकि, अभी लॉन्च की तारीख की घोषणा बाकी है। स्मार्टफोन के भारतीय और ग्लोबल वेरिएंट उनके चीनी वेरिएंट के समान होने की उम्मीद है। फिलहाल भारत में लॉन्च होने से पहले, वनप्लस 13 की उपलब्धता के बारे में जानकारी मिल गई है।

OnePlus 13 भारत में वनप्लस इंडिया वेबसाइट के साथ-साथ अमेजन के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। ई-कॉमर्स साइट पर एक लाइव माइक्रोसाइट से इसकी पुष्टि हो गई है। माइक्रोसाइट से पता चलता है कि फोन देश में Android 15-बेस्ड OxygenOS 15 के साथ आएगा। हैंडसेट AI-सपोर्टेड इमेजिंग और नोट-टेकिंग फीचर्स से लैस होगा। फोन के इंडियन वर्जन के चीनी वेरिएंट के ही समान होने की उम्मीद है।