Vi Super Hero Plan वीआई ग्राहकों के लिए एक सुपर हीरो प्लान लेकर आई है। इसमें प्रीपेड यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री में अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है। इसका लाभ 2 जीबी/दिन या उससे ज्यादा डेटा वाले प्लान वाले यूजर्स को मिलेगा। इन यूजर्स के लिए यह प्लान ऑटोमैटिक ही एक्टिव हो जाएगा।

 Vi ने यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा लाभ देने के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है। कंपनी प्रीपेड यूजर्स के लिए 'सुपर हीरो प्लान' लेकर आई है। इस प्लान में आधे दिन के लिए अनलिमिटेड डेटा रोलआउट किया जाता है। यह प्लान रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है। कंपनी पहले से कई ऐसे प्लान ऑफर करती है, जिनमें रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा लाभ मिलता है। आइए, इस प्लान के बारे में जानते हैं। 

मिलेगा अनइंटरप्टेड डेटा

वीआई ने कहा कि, वह यूजर्स को अनइंटरप्टेड इंटरनेट कनेक्टिविटी देने के लिए एक्स्ट्रा डेटा भी ऑफर कर रही है। सुपर हीरो प्लान में दो और नई सुविधा शामिल की गई हैं। इसमें यूजर्स को वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा मिलती है। यानी सोमवार से शुक्रवार तक जितना डेटा यूजर को मिला था, अगर वह उसे पूरी तरह इस्तेमाल नहीं कर पाया तो उसे शनिवार और रविवार के लिए कैरी फॉरवर्ड कर दिया जाता है। इसे यूजर्स के लिए फ्लैक्सिबिलिटी बनी रहती है।