विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक निजी कार्यक्रम में भारत की डिफेंस पॉलिसी से लेकर कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि अब भारत वो नहीं रहा जो पहले हुआ करता था। 2008 में मुंबई के 26/11 आतंकवादी हमले पर कोई एक्शन नहीं लिया गया था। हमने उरी और बालाकोट हमला होने पर पाकिस्तान को जवाब दिया।विदेश मंत्री ने कहा-भारत अब एक ऐसा देश है जो कुछ कर सकता है (can-do nation)। जिसके युवाओं को अपनी क्षमताओं पर भरोसा है। यह वह पीढ़ी है जो वैज्ञानिक उपलब्धियों से लेकर इन्फ्रास्ट्रक्चर और हाई टेक्नोलॉजी तक में भारत का सम्मान बढ़ा रही है।हमारे पास एक मजबूत फैसले लेने वाला पीएमएस जयशंकर ने कहा कि भारतीय विदेश मंत्री के तौर पर यह बहुत खास वक्त है। मैंने अपनी जिंदगी में कई सरकारों के साथ काम किया है। अब हमारे पास भारत के मॉडर्नाइजेशन के लिए एक मजबूत फैसले लेने वाले पीएम हैं। अगर हम उनके फैसलों को देखें तो यह बहुत खास समय है। मेरे लिए इसका हिस्सा बनना सम्मान की बात है। अब वो वक्त नहीं रहा जहां भारतीय लोग बुनियादी चीजों से संतुष्ट थे।सबसे खास बात यह है कि हम एक ऐसा इंडिया बन गए हैं जिसमें भारत ज्यादा है।