हिजबुल्लाह ने रविवार रात इजराइल के हाइफा शहर पर हमला किया। अलजजीरा के मुताबिक हिजबुल्लाह ने पहली बार उत्तरी इजराइल के इस शहर को निशाना बनाया है। इसमें कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं।हिजबुल्लाह ने तिबेरियस शहर पर भी हमला किया। इसमें एक शख्स घायल है। वहीं, हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने इजराइल के कार्मेल मिलिट्री बेस को भी निशाना बनाया है। इजराइली अधिकारियों ने कहा कि हिजबुल्लाह ने रविवार को लेबनान से 120 से ज्यादा रॉकेट्स दागे।लेबनान में इजराइली सैनिकों का हिजबुल्लाह के खिलाफ ग्राउंड ऑपरेशन जारी है। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को लेबनान की बॉर्डर पर हमले में एक इजराइली सैनिक की मौत हो गई। इस अटैक में दो सैनिक घायल भी हो गए हैं। मरने वाले सैनिक का नाम मास्टर सार्जेंट एते अजुले (25) है।