कनवास. थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत सावनभादों गांव के जुगलपुरा में चारागाह भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। थानाधिकारी श्यामाराम विश्नोई ने बताया कि ग्राम सावनभादों में सरकारी चारागाह भूमि पर अवैध कब्जा करने पर अप्रार्थी राजूलाल,रामस्वरूप,राजबहादुर, हंसराज, पवन निवासीगण जुगलपुरा व इंदिरा बाई के विरद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।