श्री कुंदन कंवरिया आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बालोतरा ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु पुलिस मुख्यालय की मंशा अनुसार श्री विकास कुमार आईपीएस, महानिरीक्षक पुलिस रेंज जोधपुर के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दिए गए दिशा-निर्देशानुसार श्री गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्रीमती नीरज शर्मा वृताधिकारी सिवाना के निकट सुपरविजन में डीएसटी बालोतरा व श्री चन्द्रसिंह उनि. थानाप्रभारी सिणधरी मय पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए स्विफ्ट गाड़ी सहित उसमें भरे 66.870 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त जिसकी कुल कीमत 10 लाख रूपए आंकी गई है, को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस कार्यवाहीः-दिनांक 06.11.2024 को डीएसटी बालोतरा व थाना सिणधरी की पुलिस टीम द्वारा जालौर-बाड़मेर स्टेट हाईवे पर सरहद चाडों की ढाणी में नाकाबन्दी की जा रही थी। दौराने नाकाबन्दी सिणधरी-जालौर की तरफ से आई एक स्विफ्ट गाड़ी को संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा रूकवाने का इशारा किया तो स्विफ्ट गाड़ी के चालक द्वारा पुलिस नाकाबन्दी देखकर गाड़ी को वापिस घुमाने का प्रयास किया। मगर स्विफ्ट गाड़ी तेजगति में होने से अनियंत्रित होकर स्टेट हाईवे से नीचे उतरकर दो-तीन पलटी खाने से क्षतिग्रस्त हो गई तथा चालक भीमाराम पुत्र जेठाराम जाति जाट निवासी आदर्श बस्ती, बिशाला पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण जिला बाड़मेर गाड़ी में से उछलकर झाड़ियों में गिर गया। जिसके बदन पर चोटें लगने से इलाज शुरू करवाकर स्विफ्ट गाड़ी में भरे 66.870 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित तस्करी में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट गाड़ी बरामद की गई। इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त की खरीद-फरोख्त के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है। पुलिस टीम थाना सिणधरी व जसोलः- 01. श्री धन्नाराम हैड कानि. 475 पुलिस थान सिणधरी, 02. श्री लाभूराम कानि. 526 पुलिस थान सिणधरी, 03. श्री चावण्डसिंह कानि. 242 पुलिस थाना जसोल, 04. श्री महावीर सिंह कानि. 596 पुलिस थाना जसोल । पुलिस टीम डीएसटी बालोतराः- 01. श्री गोमाराम हैडकानि. प्रभारी डीएसटी बालोतरा, 02. श्री गणेशाराम कानि. डीएसटी बालोतरा, 03. श्री धन्नाराम कानि. डीएसटी बालोतरा, 04. श्री नारायणराम कानि. डीएसटी बालोतरा, 05. श्री धर्मेन्द्रसिंह कानि. 1649 डीएसटी बालोतरा।