उद्यान विभाग की और से जिले में रबी सीजन में अमरूद, बाम, बैंगन, फूलगोभी, लहसुन व टमाटर की उद्यानिकी फसल को भी फसल बीमा के तहत शामिल किया गया है। जिसका बीमा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी आॅफ इंडिया लिमिटेड की और से 31 दिसम्बर तक किया जा सकता है।
उपनिदेशक उद्यान राधेश्याम मीणा ने बताया कि वर्ष 2024 रबी मौसम के लिए जिले की टमाटर फसल को पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजनान्तर्गत अधिसूचित किया गया है। उद्यानिकी फसलों के बीमा के लिए बीमित राशि का 5 प्रतिशत प्रीमियम ही कृषक की और से दिया जाएगा। उन्होने बताया कि टमाटर की फसल के लिए बीमित राशि प्रति हेक्टेयर 76117 रूपए, कृषक द्वारा देय अधिकतम प्रीमियम दर 3806 (5 प्रतिशत), बैंगन की फसल के लिए बीमित राशि प्रति हेक्टेयर 90000 रूपए, कृषक द्वारा देय अधिकतम प्रीमियम दर 4500 (5 प्रतिशत), फूलगोभी की फसल के लिए बीमित राशि प्रति हेक्टेयर 120000 रुपए, कृषक द्वारा देय अधिकतम प्रीमियम दर 6000 (5 प्रतिशत), अमरूद की फसल के लिए बीमित राशि प्रति हेक्टेयर 64468 रूपए, 3223 (5 प्रतिशत), आम की फसल के लिए प्रति हेक्टेयर बीमित राशि 112000 रूपए, कृषक द्वारा देय अधिकतम प्रीमियम दर 5600 (5 प्रतिशत), लहसुन की फसल के लिए बीमित राशि प्रति हेक्टेयर 120709 रूपए, कृषक द्वारा देय अधिकतम प्रीमियम दर 6035 (4 प्रतिशत) देय होंगे।