1 जनवरी 2025 से मारुति अपनी गाड़ियों की कीमतों की बढ़ोतरी करने जा रही है। इसका एलान कंपनी की तरफ से कर दिया गया है। साल 2025 में मारुति की गाड़ियां मौजूदा कीमत से 4 प्रतिशत ज्यादा दाम पर बिकेंगी। यह बढ़ोतरी मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी। आइए जानते हैं कि साल 2025 से मारुति अपनी गाड़ियों की कीमत में क्यों बढ़ोतरी करने जा रही है।
साल 2024 खत्म होने वाला है और नया साल आने वाला है। नया साल आने पर तकरीबन सभी कार कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतों को बढ़ा देती है। 1 जनवरी 2025 से गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का एलान सबसे पहले मर्सिडीज ने किया था। वहीं, अब इस लिस्ट में मारुति भी शामिल हो गई है। जी हां, मारुति भी अपनी गाड़ियों की कीमत नए साल 2025 से बढ़ाने जा रही है। आइए जानते हैं कि मारुति सुजुकी की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होने वाली है और कंपनी ने कीमतों को बढ़ाने को लेकर क्या कहा है।
मारुति ने क्यों बढ़ाई गाड़ियों की कीमत?
साल 2025 से मारुति की गाड़ियों की कीमतों को बढ़ाने को लेकर कंपनी की तरफ से कहा गया है कि वह बढ़ती इनपुट लागत और परिचालन व्यय के मद्देनजर, कंपनी ने जनवरी 2025 से अपनी कारों की कीमतों में वृद्धि करने की योजना बनाई है। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से कहा गया कि हालांकि कंपनी लगातार लागत को अनुकूलित करने और अपने ग्राहकों पर प्रभाव को कम करने का प्रयास करती है, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालने की आवश्यकता हो सकती है।