देश की प्रमुख वाहन निर्माता Honda Cars India की ओर से Amaze 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। इस Compact Sedan Car का सीधा मुकाबला Hyundai Aura से होगा। फीचर्स इंजन और कीमत के मामले में इन दोनों में से किस गाड़ी (Honda Amaze 2024 Vs Hyundai Aura) को खरीदने में समझदारी होगी। आइए जानते हैं।

Honda Cars India की ओर से भारतीय बाजार Honda Amaze 2024 को लॉन्‍च कर दिया गया है। Honda की इस Compact Sedan Car का सीधा मुकाबला  Hyundai की Aura से होगा। दोनों में से किस सेडान कार को खरीदना आपके लिए बेहतर (Honda Amaze 2024 Vs Hyundai Aura) हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

Honda Amaze 2024 Vs Hyundai Aura Comparison

होंडा की ओर से भारतीय बाजार में तीसरी जेनरेशन Honda Amaze 2024 को 04 December 2024 को लॉन्‍च कर दिया है। इस गाड़ी को Compact Sedan Car सेगमेंट में लॉन्‍च किया गया है। कंपनी की इस गाड़ी का अपने सेगमेंट में सीधा मुकाबला साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai की Aura कार के साथ होता है।

Honda Amaze 2024 Vs Hyundai Aura Features

कंपनी की ओर से नई जेनरेशन Honda Amaze 2024 में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें एलईडी बाय प्रोजेक्‍टर हेडलाइट्स, 15 इंच के टायर, फ्लोटिंग टचस्‍क्रीन, सात इंच टीएफटी टचस्‍क्रीन सेमी डिजिटल स्‍पीडोमीटर, डिजिटल एसी के साथ टॉगल स्विच, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।