पुरानी धानमंडी स्थित किसान भवन में संचालित दस दिवसीय आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर में दूसरे दिन अब तक 305 रोगी उपचारित हो चुके हैं। शिविर प्रभारी डॉ जीएल मालव ने बताया कि इस शिविर में जटिल & कष्टसाध्य अर्श/पाइल्स, फिस्टुला/भगंदर, फिशर/ परिकर्तिका तथा अन्य गुदामार्गजन्य रोगों से पीड़ित 56 रोगियों को चिह्नित कर आयुर्वेद क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा के लिए भर्ती किया जा चुका है