जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। इमरान के खिलाफ इस्लामाबाद में हिंसक प्रदर्शन के आरोप में 14 नए मामले दर्ज किए हैं। इसके साथ ही इस्लामाबाद में इमरान के खिलाफ दर्ज मामलों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है। इस्लामाबाद कैपिटल टेरिटरी पुलिस (ICTP) ने 5 दिसंबर को हाईकोर्ट में रिपोर्ट जमा कर इसकी जानकारी दी है।इमरान ने जेल से संदेश जारी कर अपने समर्थकों और PTI पार्टी के कार्यकर्ताओं से देशभर में विरोध प्रदर्शन करने के लिए कहा था। इमरान की मांग थी कि चुनावों में उनकी पार्टी को मिले जनादेश को मान्यता मिले, हिरासत में लिए गए पार्टी मेंबर्स को रिहा किया जाए और सुप्रीम कोर्ट में जजों की नियुक्ति से जुड़े 26वें संशोधन को रद्द किया जाए।इमरान की मांग पर हुए प्रदर्शनों में 7 लोगों की मौत भी हुई थी। इनमें 4 प्रदर्शनकारी और 3 पुलिसकर्मी शामिल थे। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इमरान समर्थकों ने गाड़िया चढ़ाकर पुलिसकर्मियों की हत्या की थी।