यूपी में बाबरी विध्वंस की बरसी और जुमे की नमाज को लेकर हाईअलर्ट है। अयोध्या में राम मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शहर में जगह-जगह ATS कमांडो तैनात हैं।इधर, अखिल भारत हिंदू की मीरा राठौर मथुरा में विवादित स्थल के गर्भ गृह में लड्डू गोपाल की स्थापना करने पहुंच गईं। पुलिस ने बैरिकेडिंग करके उन्हें रोक लिया। पुलिस ई-रिक्शे से मीरा को थाने ले गई।फिलहाल, शाही ईदगाह और श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ड्रोन कैमरों से संवेदनशील क्षेत्रों में नजर रख रही है। मुरादाबाद, प्रयागराज, बरेली में भी पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।बाबरी विध्वंस की आज 32वीं बरसी है। 6 दिसंबर, 1992 को आज ही के दिन कारसेवकों ने विवादित ढांचा ढहा दिया था।