Moto G35 5G की ग्लोबल लॉन्चिंग के बाद मोटोरोला 10 दिसंबर को भारत में अपने बजट फोन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आ गए हैं। फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए की जाएगी। फ्लिपकार्ट पर अपकमिंग फोन के लिए माइक्रोसाइट भी जारी की गई है। आइए जानते हैं फोन की डिटेल।

 Moto G35 5G भारत में 10 दिसंबर को लॉन्च होने वाला है और इसकी बिक्री Flipkart के जरिए की जाएगी। लॉन्च की तारीख नजदीक आने के साथ ही, Lenovo के स्वामित्व वाले ब्रांड ने नए Moto G सीरीज स्मार्टफोन की कीमत की रेंज का संकेत दे दिया है। Moto G35 को इस साल अगस्त में चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया था। ये फोन Unisoc T760 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले है। Moto G35 में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा यूनिट भी है।

फ्लिपकार्ट ने एक माइक्रोसाइट भी जारी किया है, जिसमें Moto G35 की 10 दिसंबर की लॉन्चिंग से पहले इसके लिए टीजर्स जारी किए गए हैं। इस लिस्टिंग में देखा जा सकता है कि अपकमिंग हैंडसेट की कीमत देश में 10,000 रुपये से कम होगी। टेकआर्क की फास्टेस्ट 5G रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी का दावा है कि ये 12 5G बैंड के साथ इस सेगमेंट का सबसे तेज 5G फोन होगा।
 
यूरोपीय बाजारों में, Moto G35 को EUR 199 (लगभग 19,000 रुपये) की कीमत पर लॉन्च किया गया था। वहीं, पिछले मॉडल यानी Moto G34 के बेस 4GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 10,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसी तरह 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड मॉडल की कीमत 11,999 रुपये रखी गई थी