स्कैमर्स कई बार स्मार्टफोन में चोरी से ऐप्स इंस्टॉल कर देते हैं। ये ऐप्स आमतौर पर फोन में दिखाई नहीं देती हैं जिससे हमारा डेटा स्कैमर्स तक पहुंच जाता है। इतना ही नहीं इन ऐप्स के जरिए स्कैमर्स हमारे फोन में खतरनाक वायरस भी इ्ंस्टॉल कर सकते हैं। यहां हम आपको एंड्रॉइड और आईओएस में इंस्टॉल हिडन ऐप खोजने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
आपके मोबाइल में कुछ एप्स होते हैं, जिन्हें आप देख नहीं पाते हैं। इस तरह के कुछ हिडेन एप्स यूजर्स के लिए खतरा बन सकते हैं। इसके जरिए साइबर अपराधी डिवाइस में मालवेयर इंस्टाल कर सकते हैं, डिवाइस की निगरानी कर सकते हैं या डेटा चोरी कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आइफोन और एंड्रायड फोन में हिडेन एप्स का पता लगा सकते हैं और उसे हटा सकते हैं...
आइफोन पर एप्स छुपाने के दो कारण हो सकते हैं। एक, आपने किसी खास एप को दूसरों की नजरों से बचाने के लिए छुपाया हो या फिर कभी- कभी कोई और (जैसे आपका साथी, परिवार का सदस्य) भी फोन में एप छुपा सकता है। अब आइओएस 18 के साथ एप्स को छुपाना और भी आसान हो गया है, जिससे छुपे हुए एप्स की सुरक्षा भी बढ़ गई है, लेकिन इन्हें ढूंढना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।