Redmi Note 14 5G को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा। शाओमी ने इसकी पुष्टि कर दी है। इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग 9 दिसंबर को भारत में की जाएगी। इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इस सेटअप में 50MP का एक कैमरा मिलेगा। इस फोन के साथ ही Redmi Note 14 Pro 5G और Redmi Note 14 Pro+ 5G की भी लॉन्चिंग की जाएगी।
Xiaomi ने जानकारी दी है कि Redmi Note 14 5G को Redmi Note 14 Pro 5G और Redmi Note 14 Pro+ 5G के साथ 9 दिसंबर को देश में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की लॉन्चिंग के लिए Xiaomi India की वेबसाइट और Amazon India पर माइक्रोसाइट लाइव भी हो गई है। आइए जानते हैं इस फोन में क्या कुछ होगा खास।
कैसा होगा Redmi Note 14 5G का डिजाइन?
नोट 14 5G में एक शानदार डिजाइन होगा जिसमें पीछे की तरफ घुमावदार और स्लीक बॉडी के साथ एक स्क्वरकल कैमरा सेटअप होगा। कैमरा सेटअप में तीन अलग-अलग कैमरा रिंग, एक एलईडी फ्लैशलाइट, एक 50MP कैमरा और OIS ब्रांडिंग होगी। Note 14 5G में OIS के लिए सपोर्ट के साथ 50MP Sony LYT 600 प्राइमरी रियर कैमरा का इस्तेमाल किया जाएगा।