हरियाणा और पंजाब के शंभू बॉर्डर से आज किसान दोपहर 1 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। हालांकि, हरियाणा सरकार ने साफ कर दिया है कि बिना परमिशन के किसान दिल्ली नहीं जा पाएंगे। अभी तक किसानों को कोई परमिशन नहीं मिली है।किसान नेता सरवन पंधेर ने कहा कि 101 किसानों का जत्था दिल्ली की ओर रवाना होगा। इन किसानों को पंडाल में बैठाया गया है। जहां इन्हें नमक दिया जा रहा है। ताकि अगर उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए तो सांस लेने में दिक्कत ना हो।दरअसल, आंसू गैस के गोले छोड़ने के बाद सांस लेने में दिक्कत होती है। ऐसे में अगर नमक खाते हैं तो राहत मिलती है। उधर पंजाब सरकार ने शंभू बॉर्डर पर एंबुलेंस तैनात कर दी है।वहीं इसे लेकर हरियाणा और पंजाब पुलिस अलर्ट है। शंभू बॉर्डर पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। वहां नए सिरे से बैरिकेडिंग कर दी गई है। जाली, कैमरे और लाउडस्पीकर तक लगाए।अंबाला जिले और खनौरी बॉर्डर पर BNS की धारा 163 (पहले धारा 144) लगा दी गई है। ऐसे में अगर यहां पर 5 या 5 से ज्यादा लोग इकट्‌ठे होते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।