Tecno Megapad 11 को पेश किया गया है। इसमें 8000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। साथ ही इसमें 11-इंच की स्क्रीन भी मौजूद है। ये टैब 6nm ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी के दावे के मुताबिक इससे सिंगल चार्ज में ही 15.1 घंटे तक वीडियो देखा जा सकता है। आइए जानते हैं इस टैबलेट की बाकी डिटेल।

Tecno Megapad 11 को घाना में पेश किया गया है। इस टैबलेट में 11-इंच HD+ स्क्रीन दी गई है। इसमें 8GB रैम और 8,000mAh की बैटरी के साथ MediaTek Helio G99 प्रोसेसर भी दिया गया है। इसमें कई AI-बैक्ड फीचर्स भी दिए गए हैं और ये एंड्रॉयड 14 पर चलता है। फिलहाल कंपनी ने कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है। आपको बता दें कि Tecno Megapad 10 को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। इसे 10.1-इंच HD+ स्क्रीन, एक MediaTek Helio G80 प्रोसेसर और 7,000mAh की बैटरी के साथ उतारा गया था।
 
इस टैबलेट को घाना में पेश किया गया है और जल्द ही इसे दूसरे ग्लोबल मार्केट्स में भी पेश किया जा सकता है। यह स्टारफॉल ग्रे और विटैलिटी ग्रीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है।
Tecno Megapad 11 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 11-इंच फुल-HD+ (1,200x1,920 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में 440nits की पीक ब्राइटनेस भी मिलेगी। डिस्प्ले ब्लू लाइट फिल्टर और डार्क मोड के सपोर्ट के भी साथ आता है, जो यूजर्स की आंखों पर तनाव को कम करने के काम आएगा।
 
Tecno का Megapad 11 टैबलेट 6nm ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है। इसे वर्चुअल तरीके से 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट में 128GB और 256GB के स्टोरेज ऑप्शन्स हैं, जिन्हें माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट एंड्रॉयड 14 पर चलता है।