शहर के नांता इलाके में डाबी रोड़ पर धान से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से देर रात को टक्कर मारने पर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने एक युवक की दबकर मौत हो गयी। नांता थाने के हेड कांस्टेबल चेन सिंह ने गुरुवार सुबह 11 बजे बताया कि बुधवार देर रात किसान सुरेश कुमार धान की फसल भरकर ट्रैक्टर ट्रॉली से बुंदी जा रहा था कि डम्फर की टक्कर से वह उछलकर कर नीचे गिरने से वह ट्रैक्टर के नीचे आ गया जिसके चलते उसकी मौत हो गयी। वही डंफर का चालक मौके से फरार हो गया। मृतक सुरेश राजपुरा गांव का रहने वाला था। पुलिस ने मृतक किसान सुरेश का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी पर करवाया है।पुलिस डंफर चालक की तलाश कर रही है।