गुरूवार को एमसीएचएन एवं प्रसूति नियोजन दिवस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से द्वितीय औचक सीधा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके लिए राज्य, जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को लक्ष्य निदेशालय की ओर से दिए गए थे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ पी सामर ने बताया कि इस बार फिजीकल मॉनिटरिंग के साथ ही राज्य सरकार के निर्देशानुसार सीधे संवाद का नवाचार करते हुए वीडियो कॉल के जरिये मॉनिटरिंग की गई। डॉ. सामर ने बताया कि निदेशालय स्तर से गुरूवार को एमसीएचएन और प्रसूति नियोजन दिवस मनाया जाता है और मॉनिटरिंग कर ओडीके ऐप के जरिये रिपोर्टिंग करनी होती है। निदेशालय स्तर से राज्य, संभाग और जिला स्तरीय अधिकारियों को 10-10 केन्द्रों की मॉनिटरिंग वीडियोकॉल के माध्यम से करने के निर्देश दिए गए थे । इसके लिए सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक समय निर्धारित किया गया था । इसकी अनुपालना जिले में भी की गई।

इस कड़ी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,सहित समस्त जिला स्तरीय अधकारियों एवं बीसीएमओ, बीपीएम ने चिकित्सा संस्थानों पर एएनएम से बात की और वीडियो के जरिये व्यवस्थाएं भी देखी। इसके अलावा वहां उपस्थित लाभार्थियों से भी मिल रहे स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित बातचीत की। डॉ. सामर ने बताया कि संवाद के जरिये वीडियोकॉल कर एएनसी जांच, टीकाकरण की जानकारी और उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी ली गई, जिसकी रिपोर्ट निदेशालय को प्रेषित की गई। सीएमएचओ डॉ. सामर ने बताया कि वीसी के जरिये औचक संवाद के साथ ही अनेक केन्द्रों पर फिजीकल निरीक्षण भी किया गया।