महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम आने के 13 दिन बाद आज नई सरकार का गठन होगा। शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 5:30 बजे आजाद मैदान में होगा। देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।वहीं, NCP लीडर अजित पवार छठी बार उप मुख्यमंत्री बनेंगे। उनके अलावा शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे भी डिप्टी सीएम के पद की शपथ लेंगे। फडणवीस के बाद शिंदे सीएम से डिप्टी सीएम बनने वाले दूसरे नेता हैं।प्रोग्राम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई भाजपा नेता शामिल होंगे।इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्रियों को भी न्योता भेजा गया गया है। साथ ही देशभर के 400 साधु-संतो को भी शामिल होंगे।सूत्रों के मुताबिक, BJP के 19, NCP के 7 और शिवसेना के 5 नेता शपथ ले सकते हैं।महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आए थे। महायुति यानी भाजपा-शिवसेना शिंदे-NCP पवार को 230 सीटों का भारी बहुमत मिला।