कोटा. सांगोद नगर में मुस्लिम समाज के द्वारा राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी रामावतार मीणा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया की कुछ संस्था व संगठना के लोग देश के सौहार्द और भाईचारे को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे है। मस्जिद व दरगाहों में हस्तक्षेप करने का प्रयास कर रहे है। उतर प्रदेश के सम्भल को शाही जामा मस्जिद में सर्वे के नाम पर नारेबाजी की गई। निष्पक्ष जांच कर मरने वालों के परिवार जनों को पचास लाख रुपए व एक सदस्य को सरकारी नौकरी व घायलों को दस दस लाख रुपए की आर्थिक मदद की मांग की गई। इस दौरान ज्ञापन सरपरस्त हनीफ भाई ठेकेदार,मंडल अध्यक्ष असरार अहमद, अपसार प्रदान, सलीम अंसारी,फ़िरोज़ पठान, शौक़त अंसारी, सरताज ख़ान,मिर्ज़ा शकील बेग, लियाक़त शाह, रफीक़ ठेकेदार,मोहम्मद शरीफ़, चाँद भाई,नियारगीर जलालुद्दीन, अंसारी ख़ालिद,टेलर इलियास अंसारी,बशीर भाई अंसारी, मोहम्मद शकील,अमजद अंसारी, अमन ख़ान,असग़र अली,अंसारी शौक़त शाह, सिराज भाई, रंगरेज़ फ़रीद शाह, पप्पू मनियारी,अयान पठान, परवेज़ शाकिर टैलर,निसार पठान,फ़िरदौस ख़ान,मुनाफ़ ख़ान, अख़्तर अंसारी मोहम्मद आरिफ़ अत्तार मंसूरी बंटी मौजूद रहे।