उनियारा. उपखण्ड क्षेत्र के किसानो की संस्था भारतीय किसान संघ की बैठक आयोजन मदन कुमावत की अध्यक्षता मे कृषि उपज मंडी उनियारा में किया गया.
बैठक के उपरांत संघठन द्वारा किसानो की समस्याओ से जुडा पांच सूत्री ज्ञापन उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न जी गुर्जर को सौपा गया.
ज्ञापन मे बताया गया की डीएपी एवं यूरिया रसायन खाद की किल्लत होने से किसान परेशान है और प्रशासन को बार-बार ज्ञापन दे कर अवगत कराने के बावजूद खाद की काला बाज़ारी डीलरों के द्वारा की जा रही है यूरिया खाद का कट्टा 270 की जगह 300 से 350 तक बेचा जा रहा है और कृषि विभाग के अधिकारी गहरी नींद मे सोये हुए है. ज्ञापन देने वालों में तहसील अध्यक्ष शिवराज सिंह मीणा तहसील मंत्री गिर्राज सैनी , मुकेश चौधरी, दौलत राम चौधरी भेरूलाल कुशवाहा, भजनलाल गुर्जर बन्ना लाल जाट। राम भजन धाकड़ ईश्वर गुर्जर मंगल बेरवा आदि किसान उपस्थित रहे.