हिंदू संगठन से जुड़े शंकर लाल गुर्जर ने बताया कि बांग्लादेश में इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा निरंतर हिंदू समाज के लोगों, संतों, मंदिरों पर हमले किए जा रहे हमलों से सम्पूर्ण विश्व का हिन्दू आहात है बांग्लादेश सरकार अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे अत्याचार पर चुप है वहां के कट्टरपंथियों के आगे सरकार ने मौन धारण कर रखा इस तरह के हिन्दू समाज के विरुद्ध हो रहे अत्याचार के चलते भारत सरकार द्वारा बांग्लादेश सरकार को हस्तक्षेप करने की मांग को लेकर बूंदी के सर्व हिंदू समाज द्वारा आजाद पार्क में एकत्रिकरण किया गया जिसमें संतो द्वारा हिंदू समाज के लोगों को उद्बोधन दिया गया उद्बोधन पश्चात् दो - दो की पंक्तिबद्ध मौन जुलूस के रूप में शहर के मुख्य मार्ग कोटा रोड, इंद्रा मार्केट,अहिंसा सर्किल होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे वहां समाज से जुड़े प्रबुद्ध जनों द्वारा जिला कलेक्ट्रेट महोदय को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया ।।
इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास जी की गिरफ्तारी के विरोध में सर्व हिंदू समाज द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन।।
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/12/nerity_8812457c3f68ef8cac318a2da7784986.jpg)