राजस्थान सरकार के कृषि और आपदा मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपने बयानों के कारण लगातार सुर्खियों में है. बीते 24 घंटों में किरोड़ी लाल मीणा  के बयानों से राजस्थान की राजनीतिक हलचल बढ़ी हुई है. सरकार में मंत्री पद होते हुए भी किरोड़ी लाल मीणा खुद की सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं. किरोड़ी लाल मीणा ने कई बार एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द कराने की पूरजोर मांग उठाई है. बीती रात जयपुर में जब पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग करने वाले छात्रों के घर पहुंची तो किरोड़ी लाल मीणा का रौद्र रूप देखने को मिला. रात करीब 12 बजे किरोड़ी लाल मीणा ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को जमकर फटकार लगाई. बुधवार को क‍िरोड़ीलाल मीणा युवाओं को लेकर गृह राज्‍यमंत्री जवाहर स‍िंह बेढ़म के घर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस पर कई सवाल उठाए. रात करीब 12 बजे किरोड़ी लाल मीणा ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को जमकर फटकार लगाई. बुधवार को क‍िरोड़ीलाल मीणा युवाओं को लेकर गृह राज्‍यमंत्री जवाहर स‍िंह बेढ़म के घर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस पर कई सवाल उठाए. दरअसल किरोड़ी मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इंटेलीजेंस की तरफ से सरकार को यह रिपोर्ट भेजी गई है कि मैं राजस्थान की इनवेस्टमेंट समिट में विघ्न डालना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि यह बड़ा शर्मनाक है. क्या एक मंत्री होकर मैं ऐसा करूंगा.इसी बयान में किरोड़ी लाल मीणा ने आगे कहा, "पार्टी मेरी मां है, उसके बेटे भजनलाल मुखिया है तो मैं भाई के साथ ऐसा नहीं करूंगा...जैसा इंटेलिजेंस कह रही है. मैं चाहे मंत्री या एमएलए रहूं या ना रहूं, लेकिन मैं ऐसा गंदा काम कभी नहीं कर सकता." किरोड़ीलाल आज बोले - पार्टी मेरी मां है, उसके बेटे भजनलाल मुखिया है तो मैं भाई के साथ ऐसा नहीं करूंगा...कोई लड़ाई लड़ूंगा तो सीधी ही लड़ूंगा, मैं छुरा नहीं घोंपता जैसे दौसा में मेरे भाई के घोंपा गया...अब लगे हाथ आज ही बाबा ने दौसा उपचुनाव की कसक भी निकाल ली