ब्लड डोनेशन कैंप के बाहर मामूली कहासूनी में दो दोस्तों में झगड़ा हो गया। दोनों पक्षों में हुई चाकूबाजी में तीन युवक घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए एमबीएस हॉस्पिटल लाया गया। बताया जा रहा कि रात को दो दोस्तों के बीच कहासूनी हुई थी। सुबह एक युवक की मां ने दूसरे युवक के घर जाकर समझाइश की थी। उसके बाद भी दोनों युवक झगड़ गए। घटना रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के गणेशपुरा की है। एक घायल युवक सुरेंद्र मीणा (25) ने बताया कि मंगलवार रात को कॉलोनी में रहने वाले दोस्त राहुल के साथ बातचीत कर रहा था। राहुल के साथ उसका दोस्त भी था। गाली गलौच करने पर उसे टोका था। इसी बात को लेकर राहुल से कहासूनी हुई थी। सुबह राहुल की मम्मी घर आई और समझाइश करके चली गई मामला खत्म हो चुका था। में गणेशपुरा में बालाजी के मंदिर में रक्तदान शिविर में ब्लड डोनेट करके बाहर निकला था। वहां राहुल व उसका भाई ललित आए उनके हाथ मे कुल्हाड़ी व चाकू था। दोनों ने मुझपर हमला कर दिया। लोगों ने बीच बचाव किया हमले में कंधे के नीचे व कमर में घाव लगे है। 

दूसरे घायल युवक राहुल ने बताया कि रात को मेरे दोस्त के साथ गाली गलौच की थी। मैने समझाइश की तो मुझे फोन पर धमकी दी। आज सुबह में चाय की दुकान पर बैठा। वहां सुरेंद्र मीणा आया। वो मुझे एक साइड पर ले गया। मेरे साथ मारपीट की। मै घर चला गया। दोपहर 12 बजे मेरा भाई ललित ब्लड कैम्प में था। में भी ब्लड देने वहां गया।वहां सुरेंद्र व उसके दोस्त रोहित ने चाकू से वार कर दिया। बीच बचाव में आए मेरे भाई ललित के भी चोट लगी। मेरे जांघ व अंगूठे में चोट लगी।जबकि भाई ललित के भी अंगूठे में चोट लगी। रेलवे कॉलोनी थाना एसआई रामसिंह ने बताया कि आपसी कहासूनी में दो पक्षों में झगड़ा हुआ है। जिसमें एक पक्ष के एक व दूसरे पक्ष के दो युवक चोटिल हुए है। अभी किसी ने भी शिकायत नहीं दी है।