राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत क्षय (टीबी) रोगियों को अब प्रतिमाह 500 रुपए की जगह 1000 रुपए उनके इलाज की अवधि तक दिए जाएंगे। इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने के साथ ही योजना का लाभ एक नवंबर से शुरू कर दिया गया है।
सीएमएचओ डॉ. ओ पी सामर ने बताया कि यह राशि टीबी के पंजीकृत मरीजों को उनके बैंक खाते में नगद हस्तांतरण योजना (डीबीटी) के माध्यम से दिए जाएंगे। एक नवंबर 2024 के बाद निक्षय पोर्टल पर पंजीकृत रोगियों को ही यह लाभ मिल पाएगा। उससे पूर्व पंजीकृत और इलाजरत रोगियों को पूर्व की भांति 500 रूपए प्रतिमाह की दर से ही भुगतान होगा। उन्होंने बताया कि इस योजना के लाभ के लिए सभी टीबी रोगियों को अपने नजदीकी अस्पताल के टीबी विभाग में जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा।इसके साथ में अपने इलाज व जांच से संबंधित सभी तरह के कागजात, बैंक पासबुक और आधार कार्ड की छायाप्रति जमा करवानी होगा। इस योजना का लाभ निजी चिकित्सकों के क्लीनिक से इलाज करवा रहे रोगियों के लिए भी सुलभ है। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ कुलदीप मीणा ने कहा की भारत सरकार की मंशा अनुरूप जिले को भी वर्ष 2025 के अंत तक टीबी मुक्त करने के हर संभव प्रयास सीएमएचओ डॉ ओ पी सामर के निर्देशन मै जारी है, जिसमें आमजन का योगदान भी अपेक्षित है।