जयपुर के संजय सर्किल थाना पुलिस ने भटिंडा जेल से हार्डकोर अपराधी राजेन्द्र उर्फ जोकर को गिरफ्तार कर जयपुर लाई हैं। जोकर सिदधु मूसेवाला हत्याकांड में भी शामिल रहा हैं।आरोपी जोकर लॉरेंस विश्नोई गैंग के लिये जेल से रंगदारी के लिए मैडम माया के माध्यम से टारगेट तलाश करता ता। मैंडल माया भटिंडा जेल में जाकर टार्गेट की जानकारी आरोपी को दिया करता था। पूछताछ में मैडल माया ने बताया कि जयपुर के एक व्यापारी को जोकर ने ही जान से मारने की धमकी दी थी। जोकर के खिलाफ हरियाणा पंजाब राजस्थान में हत्या, लूट, फिरौती, जानलेवा हमले के 21 मामले दर्ज हैं।डीसीपी नॉर्थ राशी डोगरा ने बताया कि लॉरेन्स बिश्नोई, रोहित गोदारा, गोल्डी बराड गैंग की ओर से आए दिन व्यापारियों को धमकी देकर फिरौती के लिये आने वाली कॉल्स को गम्भीरता से लेते हुए विशेष टीम बना कर इस पर कार्रवाई की गई हैं। इस टीम ने योगेश सैनी, मोहम्मद अकिल मंसुरी ,हरेन्द्र विशनोई उर्फ राकेश व दीपक सैन निवासी हरियाणा को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से एक पिस्टल एक देसी कट्टा एक मैगजीन व 5 जिन्दा कारतूस बरामद किए गये थे। रोहित गोदारा के द्वारा धमकाए व्यापारी पर गोली चलाने के उद्देश्य से आए थे जिन्हें वारदात से पहले ही सीआई संजय सर्किल हरिओम सिंह गिरफ्तार कर लिया। इन से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने दीपक सैन, सीमा उर्फ रेणु उर्फ माया मल्होत्रा, हरेन शैलेष भाई सरबदडिया उर्फ डेविल राजा, सचिन वर्मा को भी गिरफ्तार किया। इन सभी के कब्जे से अब तक कुल 3 देशी कट्टे, 1 पिस्टल मय मैगजीन, 1 मैगजीन, 7 कारतूस बरामद किए जा चुके हैं।