iQOO 13 vs Realme GT 7 Pro आईकू 13 भारत का दूसरा ऐसा फोन बन गया है जो Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है। कुछ दिन पहले इसी सेम चिप के साथ रियलमी जीटी 7 प्रो लॉन्च हुआ है। अगर आप इन दोनों फोन के बीच कन्फ्यूज हैं यहां इनका फीचर्स के आधार पर कंपेरिजन करने वाले हैं।
iQOO 13 आज भारतीय मार्केट में लॉन्च हो गया है। भारत का यह दूसरा ऐसा स्मार्टफोन है, जो क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। पहला रियलमी जीटी 7 प्रो है, जो इस चिप के साथ लॉन्च हुआ था। पावरफुल प्रोसेसर वाले दोनों ही फोन फ्लैगशिप कैटेगरी में आते हैं। अगर आप इन दोनों फोन के बीच फीचर्स के लिहाज से कन्फ्यूज हैं, तो यहां इनका कंपेरिजन करने वाले हैं।
आईकू 13 की मोटाई 8.13mm है। इसका वजन लगभग 213 ग्राम है। कैमरा आइलैंड के किनारों पर एक RGB हेलो लाइट है, जिसे चार्जिंग, नोटिफिकेशन और कॉल के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है। फोन में 6.82 इंच की 8T LTPO 2.0 एमोलेड डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स और रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसे पानी और धूल से सेफ रखने के लिए IP68 + IP69 रेटिंग मिली हुई है। इसमें 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।