चंकी पांडे, गोविंदा और शक्ति कपूर ने फिल्म आंखें में बंदर के साथ काम करने से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया। इस फिल्म में गोविंदा और चंकी पांडे दोनों ही डबल रोल में नजर आए थे। फिल्म के स्टारकास्ट ने किस्सा शेयर करते हुए कहा, फिल्म आंखें के लिए किसी एक्टर या एक्ट्रेस को नहीं बल्कि बंदर को सबसे ज्यादा पैसे मिले थे।चंकी पांडे, गोविंदा और शक्ति कपूर हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो का हिस्सा बने थे। शो पर बातचीत के दौरान शक्ति कपूर ने कहा, ‘हमने साथ में फिल्म आंखें में काम किया था, जिसमें ये दोनों हीरो थे। असल में नहीं, तीन हीरो थे। गोविंदा, चंकी और एक बंदर। शक्ति कपूर की बातों पर हंसते हुए चंकी और गोविंदा ने कहा, हां, उस बंदर को हमसे ज्यादा पैसे मिले थे। शक्ति ने कहा कि बंदर को मुंबई के सन एंड सैंड होटल में एक कमरा दिया गया था। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, जब भी डेविड बंदर को बुलाता, चंकी आ जाता। जब भी वह चंकी को बुलाता, बंदर आ जाता।’