उदयपुर एक बार फिर बड़े सेलिब्रिटी की शादी का गवाह बनने वाला है। अब देश के लिए दो बार ओलिंपिक में मेडल जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु अपनी शादी झीलों की नगरी में करने वाली हैं। इससे पहले बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने अपनी बेटी, सिंगर नीतिन मुकेश ने अपने बेटे की शादी भी यहां आकर की थी।बता दें कि पी.वी. सिंधु 22 दिसंबर को पोसीडेक्स टेक्नोलॉजीज के एक्जूटिव डायरेक्टर वेंकट दत्ता के साथ परिणय सूत्र में बंधने वाली हैं। सिंधु ने हाल में लखनऊ में सैयद मोदी अंतरराष्‍ट्रीय टूर्नामेंट जीता है। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में सिंधु के पिता पीवी रमन ने कहा- दोनों परिवार एक-दूसरे को जानते हैं। सिंधू का जनवरी से कार्यक्रम काफी काफी व्यस्त रहने वाला है, जिसको देखते हुए शादी के लिए यही समय सही लगा। एक महीने पहले ही शादी फाइनल हुई हैं। दोनों के परिवार एक-दूसरे से लंबे समय से परिचित हैं। बैडमिंटन प्लेयर पी.वी. सिंधु की शादी के फंक्शन 20 दिसंबर से शुरू हो जाएंगे। 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन होगा। इससे संभावना है कि 3 दिन शादी की रस्मों को उदयपुर में निभाया जाएगा। 22 दिसंबर को वे वेंकट दत्ता से शादी के बंधन में बंधेगी। सिंधु उदयपुर में किस होटल में शादी करेंगी, फिलहाल उसका नाम सामने नहीं आया है।