एक्टर विक्रांत मैसी फिल्मों से रिटायर नहीं हो रहे। वे बस लंबा ब्रेक चाहते हैं। दरअसल विक्रांत ने सोमवार को पोस्ट के जरिए फिल्मों से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक का ऐलान किया था। उनकी पोस्ट से ऐसा लगा कि वे अब फिल्मों में नजर नहीं आएंगे।हालांकि, 24 घंटे के भीतर उन्होंने इस पर सफाई दे दी है। विक्रांत ने कहा कि लोग मेरी बात को ठीक से समझ नहीं पाए। मैं थोड़ा थक गया हूं और कुछ दिन फैमिली के साथ बिताना चाहता हूं।विक्रांत मैसी ने न्यूज 18 से कहा- मैं रिटायर नहीं हो रहा। मुझे एक लंबा ब्रेक चाहिए। घर को मिस कर रहा हूं, साथ ही हेल्थ भी कुछ ठीक नहीं है। लोगों ने मेरी बात का गलत अर्थ निकाल लिया।विक्रांत मैसी ने सोमवार को पोस्ट करके अपने फैंस और इंडस्ट्री के लोगों को भी हैरान कर दिया था।उन्होंने लिखा था- हैलो, पिछले कुछ साल और उसके बाद के साल शानदार रहे हैं। मैं आपके लगातार समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं, लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे यह एहसास हुआ है कि अब खुद को फिर से संतुलित करने और घर वापस जाने का समय आ गया है। एक पति, पिता, बेटे और अभिनेता के रूप में भी, तो 2025 में हम आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे।