राजस्थान उपचुनाव के नतीजे के बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार के कयास लगने लगे हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े की मुलाकात की तस्वीरें सामने आने के बाद इन चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है. दरअसल, हाल के उपचुनाव में बीजेपी के 5 विधायक जीते हैं. ऐसे में कैबिनेट (Cabinet) विस्तार की संभावना काफी है. हालांकि इस बीच परफॉर्मेंस के आधार पर मंत्रिमंडल फेरबदल की बात कही जाती रही है. माना जा रहा है कि सरकार में कुछ नए चेहरों को मौका देने के साथ नॉन परफॉर्मर मंत्रियों को हटाने की कार्रवाई सरकार कर सकती है. जल्द ही मंत्रिमंडल की नई तस्वीर देखने को मिल सकती है. माना जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित जनसभा के बाद मंत्रिमंडल फेरबदल की संभावना है. सूत्रों के हवाले से ये भी जानकारी सामने आयी है कि मुख्यमंत्री स्तर पर इस संबंध में भी तैयारी कर ली गई है. मंत्रियों के विभागों के कामकाज की रिपोर्ट तैयार है और संगठन के स्तर पर भी फीडबैक लिया जा चुका है. प्रदेश के जातिगत-क्षेत्रीय समीकरणों और उपचुनावों में प्रदर्शन के आधार पर रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है. पीएम मोदी की रैली के बाद सीएम का दिल्ली दौरा होगा. इसी दौरान कैबिनेट विस्तार के मामले में विस्तृत चर्चा हो सकती है.