शाओमी की Redmi Note 14 सीरीज 9 दिसंबर को भारत में एंट्री करेगी। सीरीज के रेडमी नोट 14 प्रो+ स्मार्टफोन के बारे में कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर डिजाइन समेत कई तरह की डिटेल रिवील कर दी है। इसमें स्क्वेयर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP AI कैमरा है। फोन फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी से लैस होगा।

Redmi Note 14 सीरीज 9 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने वाली है। शाओमी का सब-ब्रांड सीरीज में Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Pro Plus लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी इसके बारे में कई तरह की डिटेल रिवील कर चुकी है। अब 'रेडमी नोट 14 प्रो 5G' का डिजाइन सामने आया है। कंपनी की साइट पर फोन से जुड़ी कई तरह की डिटेल भी ऑफिशियली कन्फर्म हो गई है।

डिजाइन आया सामने

फोन के बैक पर स्क्वेयर कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP AI कैमरा है। इसमें 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी। प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी को इनहान्स करने के लिए कंपनी सीरीज में एआई फीचर्स की पेशकश करने वाली है। इसमें AiMi मिलेगा, जो कंपनी का खुद का इन-हाउस AI एक्सपर्ट है।
 
पानी और धूल से सेफ्टी के लिए अपकमिंग फोन को IP68 की रेटिंग मिली हुई है, साथ ही डिस्प्ले को सेफ रखने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन मिला हुआ है।