संसद के शीतकालीन सत्र का आज छठा दिन है। आज से सदन की कार्यवाही सामान्य तरीके से चलेगी। पक्ष-विपक्ष दोनों सार्थक चर्चा को लेकर सहमत हो गए हैं। इसके अलावा, लोकसभा में सांसदों के नया सीटिंग अरेंजमेंट भी सामने आ गया है।29 नवंबर को जारी सर्कुलर के मुताबिक, नितिन गडकरी को पहली लाइन में अमित शाह के ठीक बाजू वाली सीट अलॉट की गई है। वहीं, प्रियंका गांधी को चौथी लाइन में सीट नंबर 517 अलॉट की गई है। राहुल गांधी और प्रियंका की सीट के बीच 19 सीटों का फासला है।सदन की कार्यवाही से पहले I.N.D.I.A गठबंधन शीतकालीन सत्र को लेकर मंगलवार सुबह 10 बजे मीटिंग करेगा। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के दफ्तर में ये बैठक की जाएगी।सोमवार को भी INDIA ब्लॉक के नेताओं ने मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। इसमें लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल हुए। हालांकि TMC सांसद नहीं आए।TMC से जुड़े सूत्रों ने कहा कि वे सदन में बेरोजगारी, मणिपुर, महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा करना चाहते हैं, जबकि कांग्रेस सिर्फ अडाणी मुद्दे पर हंगामा कर रही है।