*बून्दी*
*फ़रीद खान✍️*
*पंच दिवसीय योग व प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ*
*जिला कलेक्टर ने किया शिविर के पोस्टर का विमोचन*
बूंदी। जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा के निर्देशन में आमजन को नियमित योगाभ्यास द्वारा स्वस्थ रखने के लिए जिला प्रशासन और आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संचालित योग फोर निरोगी बूंदी स्वास्थ्य महाभियान के तहत देवपुरा स्थित राजकीय योग व प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र में 5 दिवसीय योग व प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ।
सोमवार को सवेरे जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने इस शिविर के पोस्टर का विमोचन कर शुभारंभ किया। आमजन से निरोगी जीवन के लिए नियमित योगाभ्यास को अपनाने का आह्वान किया। महाअभियान के समन्वयक डॉ. सुनील कुशवाह ने बताया कि 19 जुलाई से लगातार संचालित योग फॉर निरोगी बूंदी स्वास्थ्य महाअभियान के तहत खेल संकुल में योग चिकित्सकों के निर्देशन में नियमित योगाभ्यास कराया जा रहा है तथा विभिन्न संस्थाओं & कार्यस्थल पर योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।इस महाभियान से 137 दिनों में अब तक 4500 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा चुका है।