पानी, बिजली एवं मौसमी बीमारियों संबंधी साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें पेयजल, बिजली आपूर्ति व्यवस्था एवं मौसमी बीमारियों की रोकथाम के प्रबंधों की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि एमपी और एमएलए कोष से स्वीकृत कार्यों को शीघ्र शुरू करवाएं। इसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारी सप्ताह में एक बार बैठक लें, ताकि कार्य शुरू करने में आ रही रूकावट को दूर किया जाकर प्रगति बढाई जा सके। विद्युत निगम के अधिकारी हाईटेंशन लाइन की शिफ्टिंग के लिए सूची तैयार करें। यह सूची जिला प्रशासन के साथ सबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं विधायक को भी उपलब्ध कराई जाए। गेण्डोली व सुमेरगंजमंडी में विद्युत कनेक्शन जारी करने के कार्य में प्रगति बढाई जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि डाबी में संचालित श्री अन्नपूर्णा रसोई को समीप में स्थित सार्वजनिक निर्माण के भवन में शिफ्ट करने के लिए पीडब्लूडी से एनओसी प्राप्त करें, ताकि शिफ्टिंग की कार्यवाही हो, और स्थान अभाव को दूर किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि 10 आंगनबाडी केन्द्रों के लिए स्वीकृत कार्यो को पूर्ण करवाने के कार्य को गति प्रदान की जाए। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एसडीआरएफ की राशि शीघ्र उपयोग कर मरम्मत संबंधी कार्य करवाए जाएं।
उन्होंने चिकित्सा विभाग की योजनाओं व सुविधाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि भू आवंटन से शेष सीएचसी व पीएचसी के संबध में अतिरिक्त जिला कलक्टर से समन्वय बनाकर इस कार्य को पूर्ण कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि नंदी गौशाला के प्रस्ताव शीघ्र भिजवाएं जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य करते हुए योजनाओं का धरातल पर त्वरित गति से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि राज्य स्तरीय रैकिंग में जिल की स्थिति को बेहतर बनाया जा सके।
उन्होंने निर्देश दिए कि पेयजल परियोजनाओं के लिए भूमि आवंटित होने के बाद परियोजना के कार्यों को शीघ्र शुरू करवाया जाए। उन्होंने आशान्वित ब्लॉक कार्यक्रम की समीक्षा भी की।