ज्योतिषियों का दावा : नवसंवत्सर में अप्रैल के महीने में मीन राशि पर पांच ग्रहों का संयोग से होंगे विश्व युद्ध के समान वातावरण उत्पन्न, बने वैश्विक त्रासदी जैसा योग

भारत के लिए वर्ष चुनौतीपूर्ण रहेगा राजनीतिक वर्चस्व में होगी वृद्धि

बूंदीस्थ ज्योतिष एवं धर्मशास्त्र परिषद की बैठक व आमसभा सम्पन्न : बूंदी के व्रत, उपवास एवं त्योहारों की तिथियां तय
बूंदी। ‘छोटीकाशी’ बूंदी के भावभट्ट  व्यायामशाला स्थित सिद्धनाथ महादेव मंदिर परिसर में  बूंदीस्थ ज्योतिष एवं धर्मशास्त्र परिषद की वार्षिक बैठक व आमसभा पंडित श्रीकांत शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । गणेश वंदना, वेद व शिव पूजन,स्वस्तिवाचन व वैदिक मंत्रोचार के साथ बैठक में विश्व शांति व मानव कल्याण की कामना की गई । साथ ही  आगामी वर्ष  के लिए  व्रत, उपवास एवं त्योहारों की वार्षिक पत्रिका का अनुमोदन किया गया। बैठक में हाड़ौती क्षेत्र के वरिष्ठ विद्वानों के साथ सूर्यनगरी जोधपुर से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भविष्यवक्ता, हस्तरेखा, ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञ रमेश भोजराज द्विवेदी, ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्थान के अध्यक्ष डॉ भैरू प्रकाश दाधीच तथा काशी विद्वत परिषद से आचार्य प्रवीण पांडेय की सहभागिता रही। परिषद के वरिष्ठ सदस्य पंडित लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि सिद्धार्थी  नामक संवत्सर में जनमानस के लिए शुभता के संकेत हैं। वहीं समेकित रूप से आगामी वर्ष में कृषि उत्पादन में न्यूनता रहेगी। जिले के लिए  व्यावसायिक उन्नति के योग बनेंगे।

आगामी वर्ष में 13 मार्च को होलिका दहन, रक्षाबंधन 9 अगस्त को और दीपावली 21 अक्टूबर को होगी

वर्ष 2025 में मनाए जाने वाले व्रत, त्योहारों की तिथि का निर्णय करते हुए तय किया गया कि आगामी वर्ष में  मकर संक्रांति एवं पुण्यकाल 14 जनवरी को होगा,  वही 13 मार्च को होलिका दहन भद्रा के पश्चात् रात्रि 11:31 के बाद विशिष्ट समयावधि में ही होगा।  शहर में जुलाई के महिने में चामुंडा माता का मेला 18 जुलाई को होगा। रक्षा बंधन   श्रावणी पूर्णिमा 9 अगस्त को मनाया जाएगा। परिषद के निर्णय अनुसार कज्जली तीज 12 अगस्त को , श्रीरंगनाथ जी की डोल यात्रा उत्सव 3 सितम्बर को होगा।  इस वर्ष धनतेरस 18 अक्टूबर को, रूप चौदस 20 अक्टूबर व दीपावली पर्व 21 अक्टूबर को मनाया जायेगा, 22 अक्टूबर को अन्नकूट गोवर्धन पूजन मनाने का निर्णय एकमत से पारित किया गया। 

श्रीकांत शर्मा अध्यक्ष एवं पुरुषोत्तम शर्मा होंगे मंत्री 

मीडिया प्रभारी विनोद गौतम जगन्नाथपुरा ने बताया कि आगामी वर्ष में परिषद में पंडित श्रीकांत शर्मा अध्यक्ष व पुरुषोत्तम शर्मा मंत्री पद पर सर्वसम्मति से कार्यरत रहेंगे। वेद एवं शिव पूजन, स्वस्तिवाचन के साथ शुरू हुई वार्षिक बैठक व आम सभा में अध्यक्षीय उद्बोधन में अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ने जीवन में अध्यात्म व ज्योतिष के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आगामी वर्ष हेतु सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की। बैठक का संचालन लक्ष्मीकांत शर्मा ने किया।

इन्होंने की सहभागिता 

इस अवसर पर सम्पूर्णानन्द शुक्ल, नंदकुमार दाधीच,आचार्य विनोद गौतम, कथा व्यास ऋतुराज,वेदाचार्य अनिल शर्मा,ज्योतिषाचार्य ओमप्रकाश, रामचंद्र शास्त्री, रविदत्तशास्त्री उमेशदत्त शास्त्री खटकड़,मनोज जोशी, रामलक्ष्मण जोशी सीताराम जोशी,त्रिलोक शर्मा प्रणयकांत,शिवकांत शर्मा, गौरी शंकर ठिकरदा, त्रिलोक चंद शर्मा, भागीरथ जोशी, रामेश्वर शास्त्री व दुर्गाशंकर देवली, रतन लाल पेच कीबावड़ी, उच्छबलाल, भंवरलाल दोराश्री,अजय शर्मा, राधेश्याम गौतम, रामस्वरूप शर्मा, हरीश श्रृंगी, हरिमोहन शर्मा, अभिषेक जोशी, हेरम्ब जोशी अभिमन्यु जोशी, संदीप चतुर्वेदी व डॉ सर्वेश तिवारी की सक्रिय सहभागिता रही।