असली-नकली चार्जर का फर्क कर पाना बड़ा मुश्किल काम है। अगर आप गलती से नकली चार्जर खरीद लाते हैं और उससे अपना डिवाइस चार्ज करते हैं तो बैटरी के खराब होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए चार्जर खरीदने से पहले उसकी क्वालिटी चेक करना बहुत जरूरी है। क्वालिटी चेक करने के लिए आप BIS CARE ऐप की मदद ले सकते हैं।

नया स्मार्टफोन या लैपटॉप लेते वक्त चार्जर साथ में मिलता है, लेकिन कुछ कंपनियां डिवाइस के साथ चार्जर नहीं देती हैं, जिसके बाद हमें खुद से चार्जर खरीदना पड़ता है। ज्यादातर लोगों को असली-नकली चार्जर की पहचान नहीं पता होती है और वह घटिया क्वालिटी का चार्जर खरीद लाते हैं। घटिया चार्जर से डिवाइस को चार्ज करने से बैटरी को नुकसान पहुंच सकता है। लिहाजा हम यहां बताने वाले हैं कि आप घर पर ही असली-नकली चार्जर की पहचान कैसे कर सकते हैं।

इस ऐप से कर सकते हैं चेक

चार्जर की क्वालिटी पता करने के लिए आपको भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards) के ऑफिशियल ऐप BIS CARE की मदद लेगी। इस ऐप को आसानी से गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया जा सकता है। यह ऐप चुटकियों में असली-नकली के बारे में बता देता है।