कोटा सीए ब्रांच की ओर से रविवार को नई धान मंडी स्थित आईसीएआई भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नए सीए मेंबर्स का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ सीए मेंबर सीए योगेश चांडक थे।
कोटा सीए ब्रांच के चेयरमैन सीए प्रकाश चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में 1 अप्रैल 2022 से 31 अक्टूबर 2024 तक कोटा समेत हाडोती संभाग से बने नए चार्टर्ड अकाउंटेंट का ब्रांच की ओर से सम्मान किया गया।
चेयरमैन सीए प्रकाश चौधरी ने सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और कहा नए बने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सोच समझकर अपने कार्य क्षेत्र का चयन करने का सुझाव दिया तथा सीए प्रोफेशनल की गरिमा बनाए रखने का अनुरोध किया।
सीए योगेश चांडक ने बताया कि नए सीए व्यापार प्रेक्टिस या नौकरी में उसके लिए उचित निर्णय लेकर ही अपना भविष्य निर्माण का निर्णय लेवे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा सीए मेंबर्स के लिए कोटा समेत देश में मौजूद विभिन्न अवसरों के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर वरिष्ठ सीए मेम्बर सीए योगेश चांडक, सीए दीपक सिंघल व सीपीई कमेटी के चेयरमैन सीए रोहित पाटौदी समेत अनेक सीए मेंबर्स उपस्थित थे।