दिव्यांगजन कल्याण समिति के पदाधिकारियो ने देवली उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर का माला, साफा पहनकर किया स्वागत सम्मान ।

 

टोंक .देवली - उनियारा विधानसभा  विधायक राजेंद्र गुर्जर का दिव्यांगजन कल्याण समिति के  द्वारा टोंक माला  पहनाकर और साफा बंधा कर भव्य स्वागत किया गया जिसमें दिव्यांगजन कल्याण समिति के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे ।समिति के राजकुमार महावर ने जानकारी देते हुए बताया की जिले से समिति के सभी दिव्यांग विधायक राजेंद्र गुर्जर का स्वागत सम्मान के लिए एक साथ विधायक के पास उनके फार्म हाउस बनास नदी पुलिया के पास पहुंचे और वहां पर माला व साफा पहनकर स्वागत सम्मान किया साथ ही दिव्यांग जनों के क्षेत्र में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित दिव्यांगों की योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई जिसमें समिति के सचिव शंभू दयाल बेरवा ,उपसचिव अशोक कुमार सैनी उनियारा, जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार महावर, कोषाध्यक्ष राजकुमार महावर , राजेंद्र छानीवाल,राजेश दाधीच, रामबाबू ,महेंद्र महावर, बिहारी लाल मीणा, राजेंद्र,दीपक ,मुकेश कुमार सैनी, भागीरथ पारीक, रामकेश मीणा,आदि कई दिव्यांगजन उपस्थित थे.