राजस्थान में मंडियों में हड़ताल वापस ले ली गई है। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने बताया- हमारी सरकार से बात हुई है। इसे देखते हुए आगामी मीटिंग तक हड़ताल को वापस ले लिया गया है। सरकार की ओर से मंडी डायरेक्टर ने मंडी पर लगने वाले किसान कल्याण शुल्क को कम करने के लिए कहा गया है।इससे पहले छूट न देने के विरोध में 1 से 4 दिसंबर तक राज्य की 247 मंडियों को बंद रखने का निर्णय लिया था। इस बंद के दौरान दाल मिल, आटा मिल, तेल मिल, मसाला उद्योग और चावल मिल शामिल होने वाले थे।संघ के चेयरमेन बाबूलाल गुप्ता ने सभी मंडियों को निर्देश दिया था कि वे इस अवधि में अपना व्यापार बंद रखें। संघ ने चेतावनी दी थी कि यदि 30 नवंबर तक राज्य सरकार मांगें पूरी नहीं करती तो आंदोलन की अगली रूपरेखा 4 दिसंबर को होने वाली सभा में तय की जाएगी।