अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2ःद रूल, 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए एक इवेंट का आयोजन किया गया था, जहां फिल्म की कास्ट समेत मेकिंग से जुड़े कई लोग भी शामिल हुए। इस दौरान एक्टर अल्लू अर्जुन ने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की तारीफों में पुल बांधे। अल्लू ने कहा है कि वो हमेशा से चाहते थे कि उनके गाने भी टी-सीरीज रिलीज करे।अल्लू अर्जुन ने मंच पर कहा, बीते कई सालों से मैं भूषण कुमार जी को काफी पसंद करता हूं, उन्होंने देश को म्यूजिक दिया है। उन्होंने लोगों की जिंदगी में उत्साह भरा है। भूषण जी, आपको यहां देखकर खुशी हुई। मैं पिछले कई सालों से ये सोचता आया हूं कि मेरी एल्बम को टी-सीरीज जैसे बड़े पेज पर रिलीज किया जाना चाहिए, क्योंकि उसकी पहुंच बहुत ज्यादा है। और आज जब पुष्पा के लिए ये हो रहा है तो मेरा दिल बहुत उत्साह से भर आया है। मुझे इससे पहले ये कहने का कभी मौका नहीं मिला।इस प्रमोशनल इवेंट में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, डायरेक्टर सुकुमार, भूषण कुमार समेत कई लोग शामिल हुए थे। बताते चलें कि फिल्म पुष्पा-2ः द रूल के म्यूजिक राइट टी-सीरीज ने 65 करोड़ रुपए में खरीदे हैं। फिल्म के तीन गाने पुष्पा-पुष्पा, सूसेकी और किसिक रिलीज हो चुके हैं। वहीं इस फिल्म का अगला गाना पीलिंग 1 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा।