प्रियंका गांधी सांसद बनने के बाद आज पहली बार केरल के वायनाड पहुंची। उनके साथ राहुल गांधी भी थे। राहुल ने यहां रैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर अडाणी का मुद्दा उठाया।राहुल ने कहा-संविधान कहता है कि सभी लोगों के साथ समान व्यवहार किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि अडाणी के साथ हर दूसरे भारतीय से अलग व्यवहार किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि भले अमेरिका में केस चले भारत में, हम उन पर केस दर्ज नहीं करेंगे।राहुल के अलावा प्रियंका ने भी रैली को संबोधित किया। केरल के कालीकट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचते ही प्रियंका ने मीडिया से बातचीत में कहा- यहां वापस आकर खुश हूं। यहां के लोगों के जो बन पड़ेगा, मैं वो करूंगी।केरल के वायनाड लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका गांधी को जीत मिली थी। राहुल गांधी के वायनाड सीट छोड़ने पर यहां उपचुनाव हुए थे।