महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे आने के तुरंत बाद से कांग्रेस चुनाव आयोग और EVM पर लगातार सवाल उठा रही है। शुक्रवार को कांग्रेस नेता भाई जगताप ने चुनाव आयोग को लेकर विवादित बयान दिया।न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत में जगताप ने कहा- चुनाव आयोग तो कुत्ता है, जो पीएम मोदी के बंगले के बाहर बैठते हैं। जितनी भी एजेंसियां लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए बनाई गई है, दुर्भाग्य से उनका इस्तेमाल करके आज पूरे देश में कांड हो रहे हैं।जगताप के इस बयान पर शनिवार को भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा- ये संवैधानिक निकाय का अपमान है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैंने चुनाव आयोग और मुंबई पुलिस में जगताप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उधर चुनाव आयोग ने कांग्रेस की तरफ से महाराष्ट्र चुनाव में वोटिंग डेटा में गड़बड़ी के आरोपों पर 3 दिसंबर को मिलने के लिए बुलाया है।