Realme की V सीरीज का नया फोन V60 Pro लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन में 600mAh की बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और डुअल कैमरा सेटअप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 18600 रुपये रखी गई है। फोन को लकी रेड रॉक ब्लैक और ऑब्सीडियन गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Realme V60 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। ये कंपनी की V Series लाइनअप का लेटेस्ट मॉडल है। रियलमी का ये नया फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर चलता है और इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन में उतारा गया है। साथ ही इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है। इसकी बैटरी 5,600mAh की है और इसमें 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है

Realme V60 Pro के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,600 रुपये) है। जबकि 12GB रैम + 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 1,799 (लगभग 21,000 रुपये) है। यह फिलहाल चीन में लकी रेड, रॉक ब्लैक और ऑब्सीडियन गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध है।