फिलहाल अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर ब्लैक फ्राइडे सेल जारी है। इस सेल में ग्राहकों को कई अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर छूट दी जा रही है। इस बीच HP ने भी अपने प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट की घोषणा की है। ग्राहक लैपटॉप्स और डेस्कटॉप्स पर छूट का फायदा उठा सकते हैं। ग्राहकों को यहां बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं टॉप डील्स।

HP ने अपने ब्लैक फ्राइडे डील के तहत लैपटॉप और डेस्कटॉप की रेंज पर आकर्षक कैशबैक ऑफर की घोषणा की है। इन ऑफर्स के साथ ग्राहक मॉडल्स को काफी कम कीमत में खरीद पाएंगे। ये ऑफर्स भारत में 79,999 रुपये या उससे ज्यादा कीमत वाले पीसी पर लागू होंगे। ग्राहक डिस्काउंट का फायदा Omen, Victus, Spectre, Pavilion और Envy series लैपटॉप्स और डेस्कटॉप्स पर उठा सकेंगे। आपको बता दें कि ये ऑफर्स लिमिटेड पीरियड के लिए है और HDFC बैंक कार्ड्स यूजर्स के लिए एलिजिबल हैं।
 
HP ब्लैक फ्राइडे डील्स
 
कंपनी ने घोषणा की कि ब्लैक फ्राइडे डील भारत में ग्राहकों के लिए 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक उपलब्ध रहेगी। साथ ही 79,999 रुपये या उससे ज्यादा के लेन-देन पर खरीदारों को 5,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक दिया जाएगा। जबकि, 99,999 रुपये या उससे ज्यादा कीमत का सामान खरीदने वाले ग्राहकों को 8,000 रुपये वापस मिलेंगे। खास बात यह है कि ये ऑफर सिर्फ उन लोगों के लिए हैं जो अपने HDFC क्रेडिट कार्ड पर EMI ऑप्शन चुनते हैं।
कंपनी ने एक प्रेस रिलीज जारी कर ये पुष्टि की है कि ये ऑफर HP वर्ल्ड स्टोर्स और सभी HP ऑथोराइज्ड ऑफलाइन सेलर्स पर उपलब्ध हैं। भारत में इच्छुक खरीदार ओमेन, विक्टस, स्पेक्ट्रे, पैवेलियन और एन्वी सीरीज के कई लैपटॉप और डेस्कटॉप ऑप्शन्स पर 8,000 रुपये तक का इंस्टैंट कैशबैक पा सकते हैं।
 
HP के ब्लैक फ्राइडे डील्स HP Victus, HP Omen 16, HP Omen 17, HP Omen Transcend 14 और HP Omen 35L गेमिंग डेस्कटॉप जैसी गेमिंग मशीनों पर उपलब्ध हैं। खास बात यह है कि HP Omen Transcend 14 की कीमत शैडो ब्लैक ऑप्शन के लिए देश में 1,74,999 रुपये से शुरू होती है।