बूंदीस्थ ज्योतिष एवं धर्मशास्त्र परिषद की बैठक रविवार को

व्रत, उत्सव, मेले और त्योहारो के आयोजन की तिथियों का होगा निर्धारण

बूंदी। बून्दीस्थ ज्योतिष एवं धर्मशास्त्र परिषद के तत्वाधान में आगामी वर्ष 2025 के लिए व्रतोत्सवादि पत्रम् के निर्णय हेतु वार्षिक बैठक एवं आम सभा का आयोजन दिनांक 1 दिसंबर 2024 रविवार को जेत सागर बड़ा तालाब मार्ग पर भाव भट्ट अखाड़ा परिसर में स्थित सिद्धनाथ महादेव मंदिर में मध्याह्न 12ः00 बजे किया जाएगा ।अध्यक्ष पंडित श्रीकांत शर्मा एवं मंत्री पंडित पुरुषोत्तम शर्मा के अनुसार आगामी वर्ष में मनाए जाने वाले त्यौहारों , उत्सवों ,ग्रहण पर्व एवं स्थानीय मेलों पर चर्चा के उपरांत आयोजन की तिथियों का निर्धारण होगा। प्रवक्ता ज्योतिषाचार्य विनोद गौतम जगन्नाथपुरा ने बताया कि इस आम सभा में विभिन्न पंचांग कर्ताओं, ज्योतिषियों ,भविष्यवक्ताओं सहित जोधपुर से पं रमेश भोजराज द्विवेदी एवं काशी से भी विद्वानों की सहभागिता रहेगी।