समर्पण एनजीओ ने वितरित किये बच्चों को स्वेटर
ककरहटी -ककरहटी संकुल के अन्तर्गत समाना शा,मां, विद्यालय के कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को समर्पण एनजीओ की संस्थापक श्रीमती नेहा भार्गव ज्वाइन डारेक्टर इनकमटैक्स एवं श्रीमती रमा वुन्देला पूर्व जनपद अध्यक्ष के द्बारा स्वेटर प्रदान किये गये। समर्पण एनजीओ का उद्देश्य कि बच्चों को ठंड से सुरक्षित किया जाये एवं बच्चों का आकर्षण विद्यालय की ओर बढे और बच्चे नियमित शिक्षा ग्रहण करें। कार्यक्रम मे श्रीमती नेहा भार्गव व श्रीमती रमा वुन्देला ने उद्वोधन मे कहा कि समर्पण एनजीओ का उद्देश्य कि समयानुसार विद्यालय के बच्चों को विभिन्न प्रकार का सहयोग प्रदान करना है एवं बच्चों के अन्दर पढ़ाई के प्रति आकर्षण वढाना है। इसी उपलक्ष्य मे जिले मे अनेक शासकीय विद्यालयों मे कार्यक्रम के माध्यम से ठंड को देखते हुए स्वेटर वितरित किए गये। स्वेटर मिलते ही वच्चो मे खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यक्रम मे चौकीं प्रभारी आर आर प्रजापति, समाज सेवी कैलाश त्रिपाठी, ग्राम से ववलु तिवारी, पूरन सिंह, कोमल, छग्गे लाल, एस एस अध्यक्ष सुसमा प्रजापति, समूह अध्यक्ष हीरा वाई, सचिव श्रीमती राजेन्द्र कुमारी, छिट्टु चौधरी,फुल्लन चौधरी, विद्यालय परिवार से हरिनारायण पान्डेय, जहीर मोहम्मद, जरीना वानों, फूलन चौधरी शामिल रहे। कार्यक्रम मे 80 बच्चों को स्वेटर प्रदान किये गये।